TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

Sarfaraz Khan or Rajat Patidar: सरफराज खान या रजत पाटीदार एक को मिलेगा डेब्यू का मौका! कोच ने दिए संकेत

Sarfaraz Khan or Rajat Patidar, IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत के लिए सरफराज खान या रजत पाटीदार में से किसी एक को ही डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 31, 2024 21:12
Share :
IND vs ENG 2nd Test Sarfaraz Khan Or Rajat Patidar Only One Can Debut (Image- News 24)

Sarfaraz Khan or Rajat Patidar, IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम की अंतिम 11 चुनना कोच और कप्तान के लिए बड़ा सिरदर्द हो गया है। विराट कोहली पहले से ही बाहर थे तो केएल राहुल भी अब बाहर हो गए हैं। हालांकि टीम के पास रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ी आ गए हैं। इन दोनों ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। पर बुधवार को टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि किसी एक को ही मौका मिलेगा।

क्या बोले विक्रम राठौड़?

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’देखिए सरफराज और रजत को प्लेइंग 11 में शामिल करना या ना करना एक बहुत ही मुश्किल विकल्प होगा। क्योंकि दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जो किया है वो हम सब ने देखा है। किसी एक को चुनना भी काफी मुश्किल होगा।’ उन्होंने आगे जो कहा उससे इस बात के संकेत मिले कि रजत या सरफराज में से कोई एक ही टीम में जगह बना पाएगा।

विक्रम राठौड़ ने आगे कहा,’टीम में कई ऐसे युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए हमें उनको लेकर थोड़ा धैर्य रखना होगा। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जिस तरह के बल्लेबाज हैं आने वाले वक्त में उनके बल्ले से रन बनेंगे। उन्हें साफ संदेश है कि अच्छा क्रिकेट खेलो लेकिन नतीजों की चिंता मत करो।’ यानी यह साफ है कि गिल और अय्यर दोनों खेलने वाले हैं। यानी सरफराज या पाटीदार में से कोई एक राहुल की जगह लेगा।

किसका पलड़ा भारी?

देखिए अगर आंकड़ों की और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की काबीलियत की बात करें तो सरफराज खान इस मामले में रजत पाटीदार से आगे हैं। वहीं विराट कोहली की जगह पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर मैनेजमेंट ने पाटीदार को वरीयता दी थी। यानी इस लिहाज से प्लेइंग 11 में शामिल होने और डेब्यू करने में भी रजत पाटीदार को सरफराज खान के सामने वरीयता दी जा सकती है। अब अंतिम फैसला कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर होगा कि कौन डेब्यू करने का मौका पाता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट ने बदली बैटिंग स्टाइल, बन गए लेफ्ट हैंड बैट्समैन; देखें खास प्रैक्टिस का Video

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर! रोहित शर्मा को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

First published on: Jan 31, 2024 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version