IND vs ENG: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। इस हार के साथ 15 साल बाद खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। भारत द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: इरफान पठान को मिला शोएब अख्तर का सपोर्ट, पाकिस्तान को लग गई मिर्ची
एलेक्स हेल्स और जोस बटलर अंत तक डटे रहे और टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। हेल्स ने 86 जबकि बटलर ने 80 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस जीत के साथ इंग्लैंड टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा।
हार के बाद इमोशनल हो गए रोहित शर्मा
सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों से आंसू निकल पड़े। वह दुखी नजर आए। उनका चेहरे गुमसुम-गुमसुम दिखा। सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए रोहित शर्मा की फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है।