नई दिल्ली: भारतीय टीम को इंग्लैंड से टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफान मचाते हुए 16 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए। डगआउट में बैठे रोहित को कोच राहुल द्रविड़ हौसला देते नजर आए।
अभीपढ़ें– T20 world cup 2022 Final: मेलबर्न से आई बुरी खबर, टूट सकता है करोड़ों फैंस का दिल, ये है बड़ी वजह
राहुल द्रविड़ ने थपथपाई पीठ
इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा के पास बैठे थे। दोनों की आंखें लाल थीं, इतने में राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उठे तो उन्होंने निराश हो रहे रोहित के कंधे पर हाथ रखकर हौसला दिया। उन्होंने रोहित की पीठ थपथपाई और फिर आगे चले गए। इसके बाद रोहित ने गर्दन झुका ली। कोच ने ऋषभ पंत की पीठ थपथपाते हुए उन्हें भी हौसला दिया। इसके बाद रोहित पंत से निराशाजनक भाव में कुछ कहते नजर आए। टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोच का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कप्तान ने दिया ये बयान
कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा- आज जो हुआ, उससे मैं बेहद निराश हूं। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी में हमने निराश किया। ये इस तरह का विकेट नहीं था जिस पर 169 रन का स्कोर 16 ओवर में चेज किया जाता।
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: 30 साल बाद पाकिस्तान के पास इतिहास दोहराने का मौका, इंग्लैंड के आंकड़े देख टेंशन में आए बाबर आजम
रोहित ने कहा, हम गेंद से सही नहीं थे। उन्होंने ये भी कहा कि नॉकआउट मैचों में प्रैशर हैंडल न कर हार की एक बड़ी वजह है। उन्होंने कहा, यह नॉकआउट मैचों में दबाव को न संभाल पाने के बारे में है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें