TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

IND vs ENG: मुश्किल है, लेकिन इसे चुनूंगा…दिनेश कार्तिक-ऋषभ पंत डिबेट पर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान

नई दिल्ली: टीम इंडिया गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के खिलाफ अहम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। टीम सुपर 12 चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थी और पांच मैचों में उसके नाम आठ अंक थे। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 11:25
Share :
T20 World Cup 2022 IND vs ENG Dinesh Karthik Rishabh Pant ab de Villiers

नई दिल्ली: टीम इंडिया गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के खिलाफ अहम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। टीम सुपर 12 चरण में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थी और पांच मैचों में उसके नाम आठ अंक थे। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है।

दिनेश कार्तिक के पास अनुभव

हालांकि, एडिलेड में सेमीफाइनल के लिए सबसे बड़ी बहस में से एक विकेटकीपिंग की स्थिति है। जिसके लिए दो खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत कतार में हैं। कार्तिक ने जहां भारत के लिए ग्रुप चरण के पहले चार मैच खेले थे, वहीं पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम मैच में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह ली थी। हालांकि वह इस मैच में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस बहस को खत्म करते हुए कहा है कि वे दिनेश कार्तिक के अनुभव के साथ जाना पसंद करेंगे।

अभी पढ़ें IND vs ENG: रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं या नहीं? जानिए एडिलेड की पिच से किसे मिलेगी मदद…

 

पंत के लिए टीम में जगह

डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा- ये मेरे लिए मुश्किल है। इसमें कोई शक नहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में डीके को होना चाहिए। नॉक-आउट चरण है। डीके अनुभवी हैं, मैं उसे लेना चाहूंगा। लेकिन यहां कर्वबॉल की वजह से मैं पंत को भी टीम में चाहता हूं। मैं उसके लिए एक और जगह ढूंढ़ूंगा। हालांकि मुझे नहीं पता कि उसके लिए कौन रास्ता बनता है। डिविलियर्स ने कहा कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाए हैं, और भारत को मध्यक्रम में उनकी मारक क्षमता की जरूरत है।

अभी पढ़ें IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेगी भारत और इंग्लैंड की टीम, फ्री में ऐसे देखें मैच की Live Streaming

ऑस्ट्रेलिया में पंत प्रभावी, इसलिए दोनों

उन्होंने आगे कहा- पंत ने पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाए हैं। उनके पास भी अनुभव है और खेल को किसी भी गेंदबाजी आक्रमण से दूर ले जाने का आत्मविश्वास है। वह तेज गेंदबाजी और स्पिन का सामना कर सकते हैं। वह बहुमुखी हैं। मैं इन दोनों लोगों के लिए टीम में जगह बनाऊंगा। आपको डीके के अनुभव की जरूरत है और आपको पंत की मैच जीतने की क्षमता की जरूरत है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 09, 2022 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version