India vs England 2nd Test : भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। पांच टेस्ट मैच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत को 28 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद के बाद अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी शानदार है। अभी तक विशाखापट्टनम में सिर्फ दो मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने दोनों मैच 200 रन से ज्यादा के अंतर से जीते हैं।
बता दें कि इस मैदान पर सबसे पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच ही खेला गया था। जिसमें भारत विजय रहा था। वहीं एक बार फिर भारत इस मैदान में इंग्लैंड को हारकर अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा। साथ ही भारतीय टीम पिछले मैच में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। अगर आप भी इस मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो चलिए आपको हम बताते हैं कि आप इस मैच को कहां फ्री में लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तान को लेकर छिड़ी नई बहस, शाहिद अफरीदी ने की मांग
दूसरे टेस्ट मैच को आप टीवी के अलावा अपने स्मार्टफोन पर भी फ्री में लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में सिर्फ जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस घमासान मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं। वहीं अगर आप इस मैच को टीवी या फोन के अलावा अपने लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां लॉगिन करना होगा। जिसके बाद आप इस मैच को अपने लैपटॉप पर भी फ्री में देख सकते हैं।