नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में जहां एक ओर टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर खराब फील्डिंग ने भी फैंस को निराश कर दिया। ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई, लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने खराब फील्डिंग की, जिस पर प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा है। खास बात यह है कि केएल ने ऐसे समय में खराब फील्डिंग कर कैच ड्रॉप कर दिया जब टीम इंडिया के हाथ में मैच आने लगा था। ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला।
कैच लेते ही हो जाती बांग्लादेश की हार
बांग्लादेश को जीत के लिए 46 गेंदों में 32 रन की जरूरत थी। मेहदी हसन शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने की जुगत में थे। जैसे ही शार्दुल ने गेंद डाली, मेहदी ने इसे ठोका, लेकिन बॉल उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ पाई और हवा में उड़ गई। गेंद काफी देर तक हवा में रही, इधर केएल ने कैच लपकने के लिए कॉल कर दौड़ लगा दी। वे विकेट के पीछे भागते रहे, लेकिन जैसे ही गेंद नीचे आई केएल ने कैच टपका दिया।
One Guy made you lose the game and other guy won You the game
Sanju Samson vs KL Rahul#INDvsBAN pic.twitter.com/8VCQpVUuGO
- विज्ञापन -— മായിൻക്കുട്ടി ᵇʳᵘᵗᵘ 🇦🇷 (@Brutu24) December 4, 2022
When DK keeps you feel Pant is better, when pant keeps you feel DK is better and then comes the Chad KL Rahul, when he does keeping it feels like anyone is better. #INDvsBAN #INDvsBangladesh pic.twitter.com/iVou0FvU39
— Gully Cricketer (@cricketcoast) December 4, 2022
मैच का टर्निंग पॉइंट खराब फील्डिंग
इस समय मेहदी हसन 15 और मुस्तफिजुर रहमान 4 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश के 9 विकेट हो चुके थे। अगर केएल ये कैच लपक लेते तो बांग्लादेश का खेल खत्म हो जाता, लेकिन KL की खराब फील्डिंग मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी।
This line of "MS dhoni" movie👌. #INDvsBAN pic.twitter.com/hoDJxEB4tG
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 4, 2022
केएल ने इससे पहले भी विकेटकीपिंग करते हुए खराब फील्डिंग दिखाई। उन्होंने कई बार गेंद छोड़ी और बाइ के खूब रन लुटाए। केएल की खराब फील्डिंग देख फैंस ने संजू सैमसन जैसे प्रॉपर विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाने की डिमांड की है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें