TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

IND vs BAN: शुभमन गिल के ‘बेस्ट फ्रैंड’ के साथ स्टैंड में सारा तेंदुलकर? ओपनर के सिक्स पर Sara ने किया चीयर

Sara Tendulkar in Pune, IND vs BAN: सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश का मैच देखने पुणे पहुंचीं। शुभमन गिल चर्चा में आ गए।

IND vs BAN Sara Tendulkar Cheers After Shubman Gill Hits Six memes viral on Social Media
Sara Tendulkar IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम की अच्छी शुरुआत रही लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाई। इस मैच में हार्दिक पांड्या की चोट से जहां भारतीय फैंस और टीम की टेंशन बढ़ गई। वहीं मैच के बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी और सोशल मीडिया सेंसेशन सारा तेंदुलकर भी स्टैंड में नजर आईं। फिर क्या सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और शुभमन गिल से लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिए। वहीं भारत की बैटिंग के दौरान सारा तेंदुलकर खुद भी शुभमन के एक सिक्स पर चीयर करती नजर आईं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को रिलेट किया जाता है। हालांकि, कभी भी दोनों की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया। पर सोशल मीडिया पर जैसे भी सारा की कोई हरकत होती है वैसे ही लोग शुभमन पर कमेंट करने लगते हैं। अब पुणे में भी जैसे ही मैच के दौरान सारा दिखीं सोशल मीडिया शुभमन गिल के लिए एक से बढ़कर एक झक्कास मीम्स बनने लगे। उसी दौरान गिल ने जब बिजॉय का कैच पकड़ा तो सोशल मीडिया पर और हलचल मची और सारा की फोटोज वायरल होने लगीं। यह भी पढ़ें:- अर्जुन तेंदुलकर ने टी20 टूर्नामेंट में झटके 7 विकेट, फिर भी सचिन तेंदुलकर के बेटे पर उठा बड़ा सवाल

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इस दौरान कई मीम्स सामने आए और ज्यादातर फैंस ने शुभमन गिल को लेकर एक्स पर पोस्ट किए। कई लोगों ने इस प्रकार का पोस्ट किया कि सारा शुभमन को सपोर्ट करने पहुंची हैं। इस दौरान सारा एक काली टीशर्ट पहने इंसान के साथ बैठी दिखीं। कुछ लोगों ने उन्हें गिल का बेस्ट फ्रैंड भी बताया। ऐसी ही कई मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- ‘What A Catch…!’ केएल राहुल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, Video देख आप भी कहेंगे वाह

गिल का दूसरा मैच

शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 से पहले डेंगू से पीड़ित हो गए थे। पहले दो मैच में वह बाहर रहे थे। उसके बाद तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी हुई थी। हालांकि, वहां गिल सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह वर्ल्ड कप में उनका दूसरा मुकाबला है। अब देखना होगा कि गिल बांग्लादेश के खिलाफ क्या कमाल कर पाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---