TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

IND vs AUS: जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका अद्भुत कैच, मात खा गए ख्वाजा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो रवींद्र जडेजा ने चौका ठोक रहे उस्मान ख्वाजा का शिकार कर दिया। जडेजा ने उस्मान को महज 6 रनों पर पवेलियन भेजा। जडेजा की गेंद पर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 11, 2024 17:12
Share :
IND vs AUS Ravindra Jadeja Shreyas Iyer usman khawaja

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया 262 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो रवींद्र जडेजा ने चौका ठोक रहे उस्मान ख्वाजा का शिकार कर दिया। जडेजा ने उस्मान को महज 6 रनों पर पवेलियन भेजा। जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने गली में इतना बेहतरीन कैच लपका कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।

छठे ओवर में दिखा नजारा

ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला। जडेजा की बॉल पर ख्वाजा एक चौका ठोक चुके थे। इतने में उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, तो ख्वाजा ने इसे विकेटकीपर और गली के बीच से निकालने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले को छूते हुए जैसे ही गली की ओर गई, यहां खड़े श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए दमदार कैच लपक लिया। श्रेयस का ये कैच इतना बेहतरीन था कि उन्होंने एक झटके में बॉल को जज किया और छाती पर आ रही गेंद को झट से लपक लिया। एक पल के लिए भी वे गलती करते तो कैच ड्रॉप हो सकता था। आखिरकार ख्वाजा को 6 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।

और पढ़िए –विराट कोहली के आउट होने पर दिग्गजों ने कही बड़ी बात, जानिए अंपायर के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल

ऑस्ट्रेलिया को मिली 62 रनों की लीड

बहरहाल, दूसरे दिन मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया 262 रन पर आउट हुई तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन की लीड प्राप्त की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 62 रनों की लीड के साथ मैदान में उतरेगी।

श्रेयस अय्यर का ये बेहतरीन कैच देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Diazepam)

First published on: Feb 18, 2023 06:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version