नई दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गई। बुधवार को खेले गए तीसरे और निणार्यक मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर फेल साबित हुए।
सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जमा पाए
फाइनल में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जमा पाए, बाकी बल्लेबाज टीम को जीत के मुहाने तक भी नहीं ले जा पाए। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर डक पर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा 30, शुभमन गिल 37, केएल राहुल 32, अक्षर पटेल 2, हार्दिक पांड्या 40 और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड चिंता का विषय बन गया है।
और पढ़िए - IND vs AUS: वनडे सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए Steve Smith, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट
शुरुआत के बाद खेल को गहराई तक ले जा पाया कोई बल्लेबाज
रोहितने टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का संकेत देते हुए कहा कि शुरुआत के बाद एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस सीरीज से कई सीख मिली हैं। हम जनवरी से खेले गए 9 वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सामूहिक विफलता है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। रोहित ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा- दोनों स्पिनरों और उनके तेज गेंदबाजों ने भी दबाव बनाया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें