IND vs AUS: टीम इंडिया की करारी हार के बाद विराट कोहली पर भड़के मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया की घर में करारी हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज Mohammad Kaif Virat Kohli के शॉट सलेक्शन पर निराश दिखे।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को चेन्नई में तीसरे और निणार्यक वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त देकर सीरीज जीत ली। 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की उम्मीदें उस वक्त जाग उठीं, जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली ने 65वां अर्धशतक जमाया तो लगने लगा कि वे टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन एश्टन एगर की गेंद पर वे कमजोर शॉट खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भारत की पारी चरमरा गई। टीम इंडिया की घर में करारी हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ कोहली के शॉट सलेक्शन पर निराश दिखे। उन्होंने कहा कि इसमें योजना की कमी है।

यह एक चिप शॉट था

कैफ ने कहा- यह एक चिप शॉट (लो एप्रोच या आसान शॉट) था। उनके पास कोई योजना नहीं थी। गेंद पिछले ओवर में वॉर्नर के पास उछाल पर गई थी। वह बस वहीं बच गए। यदि आप छक्का मारना चाहते हैं, तो आपको प्रतिबद्ध होना होगा। जब विराट कोहली कुछ तय करते हैं, तो इसमें निश्चितता होती है। आप आधे-अधूरे शॉट नहीं खेल सकते। जब गेंद नरम हो जाती है, तो फ्लाइट नहीं करती। आप बॉल को नहीं मार पाएंगे, आपको वहां ताकत लगानी होगी।

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘राहुल द्रविड़ को अपनी सर्विस ऑफर की थी…’, पूर्व स्पिनर ने किया चौंकाने वाला दावा

टीम इंडिया की बढ़ गई चिंता

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा और एश्टन एगर ने पासा पलट दिया। मेहमान टीम ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 248 रन पर आउट कर मैच 21 रन से जीत लिया। जम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज के बाद इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है।

- विज्ञापन -

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version