TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: मैदान में घुसे शख्स के खिलाफ पुलिस का एक्शन, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा था विराट के करीब

IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी फाइनल में मैदान पर एक शख्स घुसा था। अब पुलिस ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है।

IND vs AUS Final Palestine Supporter Breached Ground Virat Kohli Arrested by Police
IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के बीच एक अनजान शख्स मैदान पर घुस आया था। उस शख्स ने फिलिस्तीन का झंडा थाम रखा था और उसके कपड़ों पर भी फिलिस्तीन समर्थक कई वाक्य लिखे थे। अब इस शख्स पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन लिया है। उस शख्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन इतना है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने लिया एक्शन

भारत की पारी के 14वें ओवर में यह शख्स मैदान पर घुसा तो विराट और राहुल उसे दूर करने लगे। फिर कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने आकर इस शख्स को मैदान से बाहर कर दिया। ताजा अपडेट के अनुसार विराट के इस फैन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर एएनआई ने वीडियो जारी किया जिसमें पुलिस इस शख्स को गिरफ्तार करके ले जाती हुई दिख रही है। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल के बीच मैदान में घुसा शख्स, फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचा विराट के करीब हालांकि, यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब कोई क्रिकेट फैन मैदान पर घुसा है। इससे पहले Jarvo नाम के एक फैन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यह सुपरफैन अक्सर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस जाता था। इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जारवो चर्चा में आया था। लेकिन उसके बाद वो नहीं नजर आया। अब यह नया फैन फिलहाल चर्चा में है। अभी यह जानना बाकी है कि आखिर कौन है ये शख्स, इसको लेकर अपडेट का इंतजार है। यह भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के टॉस करने के तरीके पर उठा था सवाल, अब वसीम अकरम ने फाइनल के बीच कही बड़ी बात

विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट

विराट कोहली 54 रन बनाकर इस पारी में पवेलियन लौटे। उन्होंने एक सधी हुई पारी खेली और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से उबारा था। उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में यह 9वां फिफ्टी प्लस स्कोर था। वहीं 6 अर्धशतक उन्होंने इस सीजन लगाए। 765 रन बनाकर वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं।


Topics: