IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है।
स्टीव स्मिथ ने किया कंफर्म
दरअसल ऑस्ट्रे्लियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिससे उनकी उंगली में दिग्गत हो रही थी। इस चोट के चलते उनका टेस्ट में गेंदबाजी ना करना पहले से ही तय था लेकिन अब उप- कप्तान स्टीव स्मिथ ने कंफर्म कर दिया है कि ग्रीन भाग नहीं लेने वाले हैं। स्टीव स्मिथ ने कहा कि कैमरुन ग्रीन के पहले मैच खेलने के चांस नहीं है। वहीं ग्रीन के बाहर होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
औरपढ़िए -IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच देख भड़के राहुल द्रविड़, क्यूरेटर से कहा नई पिच तैयार करो
बता दें कि ये पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका है। इससे पहले टीम के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क और जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और टीम के कप्तान पैट कमिंस तेज गेंदबाजी की कमान अकेले दम पर संभालेंगे।
इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
औरपढ़िए -IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में, रोहित शर्मा के पास पहले ही मैच में बड़ा मौका