IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया 2 टेस्ट शर्मनाक तरीके से हारी है। नागपुर में जहां पारी और 132 रनों से उसे हार मिली थी तो वहीं दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से मात झेलनी पड़ी। अब इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के आधे खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, इंदौर टेस्ट से 8 दिन पहले मंगलवार तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम वापस अपने देश लौट गई है। पहले डेविड वार्नर (David Warner) फिर पैट कमिंस (Pat Cummins) और जोश हेजलवुड के बाद अब मैट रेनशॉ और लांस मॉरिस भी ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं। नीचे जानिए आखिर क्यों ये खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट हैं।
औरपढ़िए -IND vs AUS: कुंबले-हरभजन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अश्विन-जडेजा की जोड़ी, बस लेने होंगे इतने विकेट
ये खिलाड़ी लौटे रहे वापस स्वदेश
पैट कमिंस
जोश हेजलवुड
डेविड वॉर्नर
टॉड मर्फी
लांस मॉरिस
मैथ्यू रेनशॉ
एश्टन एगर
आखिर क्यों वापस लौट रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
इनसाइड स्पोर्ट्स की मानें तो कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक चिकित्सा स्थिति के कारण घर वापस लौटे हैं। डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं। एश्टन एगर इसलिए स्वदेश लौट रहे हैं, क्योंकि टीम प्रबंधन के पास सीरीज में उनके लिए कोई योजना नहीं है। बताया जा रहा है कि वह शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे। वहीं टोडी मर्फी साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। पेसर लांस मॉरिस भी शेफील्ड शील्ड में खेलना चाह रहे हैं क्योंकि मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन खेलने के लिए फिट हैं।
औरपढ़िए -IND vs AUS, Indore Test Tickets: 315 रुपए में मिल रहा सबसे सस्ता टिकट, तुरंत ऐसे करें बुकऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.