Suryakumar Yadav 4 Sixes Cameron Green IND vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव...टीम इंडिया का वो चमकता सितारा, जो मैदान के चारों ओर अपनी बल्लेबाजी का तहलका मचाकर दर्शकों की नसों में रोमांच भर देता है। सूर्या की स्टाइलिश बल्लेबाजी का नजारा एक बार फिर देखने को मिला। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में सूर्या ने कैमरून ग्रीन को इस तरह कूटा कि इंदौर का होल्कर स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
43वें ओवर की पहली चार गेंदों में ठोके लगातार 4 छक्के
सूर्यकुमार यादव की ये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 43वें ओवर में देखने को मिली। कैमरून ग्रीन की पहली ही गेंद पर सूर्या ने पहले से तैयारी की और डीप फाइन लेग पर धमाकेदार छक्का ठोक डाला। इसके बाद वे दूसरी गेंद पर पैरों को खोलकर फिर तैयार हो गए। उन्होंने स्कूप लगाकर फाइन लेग पर स्टाइलिश छक्का ठोक ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी। अब बारी थी तीसरी गेंद की। ग्रीन ने तीसरी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर रखने की कोशिश की, लेकिन सूर्या गेंद की लैंथ तक पहुंच गए और इसे डीप एक्स्ट्रा कवर पर ठोक शानदार छक्का कूट डाला।