TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs AUS: 2 कदम आगे निकले विराट कोहली, स्टार्क की गेंद पर डाउन द ग्राउंड जड़ दिया छक्का, देखें वीडियो

Virat Kohli Six IND vs AUS 3rd ODI: किंग कोहली…टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज जब मैदान पर आते हैं तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठता है। जब वे बल्लेबाजी करते हैं तो ये शोर और बढ़ जाता है। विराट कोहली की बेखौफ बल्लेबाजी का एक नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे […]

IND vs AUS 3rd ODI Virat Kohli Six Mitchell Starc
Virat Kohli Six IND vs AUS 3rd ODI: किंग कोहली...टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज जब मैदान पर आते हैं तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठता है। जब वे बल्लेबाजी करते हैं तो ये शोर और बढ़ जाता है। विराट कोहली की बेखौफ बल्लेबाजी का एक नजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे में देखने को मिला। ओपनर वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने आते ही धमाके करना शुरू कर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क को इस तरह कूटा कि फैंस गदगद हो गए।

20वें ओवर में कूटा शानदार छक्का 

कोहली का ये शानदार सिक्स 20वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर कोहली स्ट्राइक पर आ गए। ओवर द विकेट आए स्टार्क ने इस ओवर की तीसरी बॉल डाली तो पहले से तैयार कोहली क्रीज से 2 कदम आगे निकले और बाजुएं खोल डाउन द ग्राउंड छक्का जड़ दिया। ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ओए होए…कैच लेकर इतरा गए विराट कोहली, कंधे उचकाकर किया सेलिब्रेट गेंदबाज के ऊपर से लॉन्ग ऑफ की ओर गया ये छक्का सीधा साइटस्क्रीन के पास लगे कैमरा तक जाकर लगा। कोहली का ये छक्का देख ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई। चेज मास्टर ने इस मैच में एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। कोहली इस मैच में 61 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कुल 5 चौके-1 छक्का ठोका।

ग्लेन मैक्सवेल ने किया आउट 

कोहली को 27वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। मैक्सवेल की गेंद पर लंबा छक्का लगाने के चक्कर में कोहली फंसे और विकेट गंवा बैठे। स्टीव स्मिथ ने डीप मिडविकेट की ओर उनका कैच लपका।


Topics:

---विज्ञापन---