TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘रिदम था और’…5 विकेट लेने के बाद जडेजा ने पिच को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इँडिया के नाम रहा। इस मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। […]

IND AUS 1st Test Ravindra Jadeja big disclosure after taking five wickets
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इँडिया के नाम रहा। इस मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागपुर की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रवींद्र जडेजा ने कहा कि ' बॉलिंग में अच्छा लगा। रिदम था और जो मैं तैयारी कर रहा था टेस्ट सीरीज को लेकर, हाथ से से बॉल अच्छा छूट रहा था। लाइन और लैंथ अच्छा था। क्योंकि विकेट पर इतना बाउंस नहीं था, इसलिए मैं विकेट टू विकेट डाल रहा था। बाउंस नहीं होने से बोल्ड और LBW के चांस बनेंगे, लकीली हुआ भी वही। इसलिए मैं अपनी बॉलिंग से खुश हूं'। और पढ़िए - IND vs AUS: ‘चमकते रहो…,’ सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू से गदगद हुए रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक ने लिखी बड़ी बात

जडेजा ने फेंके 8 मेडन ओवर, झटके 5 विकेट

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की तरफ से पहले दिन सबसे ज्यादा 22 ओवर डाले। उन्होंने 47 रन देकर 5 विकेट लिए। 8 ओवर मेडन रहे। जडेजा के अलावा रवीचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं। 1-1 विकेट शमी और सिराज के नाम रहा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेट दिया था। फिर कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 77 रन तक पहुंचा दिया है। केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। और पढ़िए - IND vs AUS: क्या रवींद्र जडेजा ने की बॉल के साथ छेड़छाड़? माइकल वॉन और टिम पेन ने उठाए सवाल, सामने आया ये सच

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया का खेल 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: