ICC Women T20 WC: महिला टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया आज पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस अभियान का आगाज करने जा रही है। साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में आज भारत और पाकिस्तान की महिलाओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा। जिसमें दोनों टीमों जीत के साथ इस टी20 विश्वकप का आगाज करना चाहेंगी।
भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट की टीम शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आमने-सामने होंगी। 6 बजे टॉस होगा। ये इस विश्वकप का चौथा मुकाबला होगा। इससे पहले तीन मैच खेला जा चुके हैं। 10 फरवरी से श्रींलका और साउथ अफ्रीका की महिलाओं के बीच पहले मैच के साथ विश्वकप का आगाज हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने 3 रन से जीत हासिल की थी।
औरपढ़िए-IND vs AUS: छटपटा रही है ऑस्ट्रेलिया, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारत बुलाया
ऐसे देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महिला विश्वकप का मैच
महिला टी20 विश्वकप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर किया जा रहा है। आप घर बैठे अपने टीवी पर फ्री में लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। खास बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।