TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

JioCinema: आईपीएल 2023 में बन गया व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने देखा RCB vs CSK मैच

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया रिकॉर्ड बन गया है। करोड़ों फैंस घर बैठे फ्री में आईपीएल के मैचों का लुत्फ ले रहे हैं। सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस मैच को जियो सिनेमा (JioCinema) पर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 18, 2023 13:09
Share :
IPL 2023 RCB vs CSK highest viewership in ipl

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया रिकॉर्ड बन गया है। करोड़ों फैंस घर बैठे फ्री में आईपीएल के मैचों का लुत्फ ले रहे हैं। सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस मैच को जियो सिनेमा (JioCinema) पर 2.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा, जो अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। ताबड़तोड़ रन बनने के बाद इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला। सीएसके ने इस मैच में 8 रनों से जीत दर्ज की।

CSK vs RR को मिली थी 2.2 करोड़ व्यूअरशिप 

इससे पहले बुधवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच को 2.2 करोड़ की व्यूअरशिप मिली थी। ये चेन्नई के कप्तान के रूप में एमएस धोनी का 200वां मैच था। बुधवार को आखिरी ओवर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या को इस सीजन में पहली बार 20 मिलियन के पार पहुंचा दिया। ऑनलाइन दर्शकों की संख्या में वृद्धि करने की वजह मुफ्त मैच के अलावा 4k क्वालिटी, दर्शकों के लिए कई कैमरा विकल्प और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री शामिल हैं।

और पढ़िए – GT vs RR: 6, 6, 6, संजू सैमसन ने मचाई तबाही, राशिद खान को जमकर कूटा, देखें
और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs CSK: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला आज, विराट-धोनी समेत कई दिग्गज आएंगे नजर

ऐसा रहा मैच 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी। इस मैच में यूं तो कई कैच छूटे, लेकिन अंतत: सीएसके ने आरसीबी के घर में ये मुकाबला जीत लिया। CSK के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 83 जबकि शिवम दुबे ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाए। आरसीबी के ओपनर विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका। वे महज 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसिसस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन बनाए। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 17, 2023 11:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version