ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया का कप्तान बदलने की पूरी उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ओडीआई विश्वकप के बाद वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का भारत के ODI कप्तान के रूप में कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 तक भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी (India Team Captaincy) संभालेंगे।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने न्यूज 18 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि “फिलहाल रोहित शर्मा इस साल विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे, लेकिन हमें आगे क्या करना है, इसके बारे में योजना बनानी चाहिए। बस चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकता और फिर प्रतिक्रिया कर सकता हूं। अगर रोहित 2023 विश्व कप के बाद एकदिवसीय प्रारूप या कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं, तो हमें एक योजना बनाने की जरूरत है।”
औरपढ़िए – T20 क्रिकेट में तमीम इकबाल का हाहाकार, तोड़ डाला ब्रैड हॉग-एबी डिविलियर्स और शिखर धवन का रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स में अधिकारी के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि 'बीसीसीआई में लोग पहले से ही स्पष्ट हैं कि सबसे छोटे प्रारूप में भारत का कप्तान कौन है। चयन समिति ने पहले ही एक संदेश भेज दिया है, हार्दिक को उप-कप्तान के रूप में पदोन्नत करते हुए, केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया।'
अधिकारी ने अपने बयान में ये भी कहा कि 'हार्दिक कप्तान के रूप में अच्छा कर रहे हैं। वह युवा हैं और आगे बेहतर ही होंगे। अभी के लिए रोहित के बाद देखे जाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उसे समर्थन दिया जाना चाहिए और एक लंबा समय दिया जाना चाहिए।'
औरपढ़िए –Alex Hales ने मचाया गदर, कड़क छक्के ठोक 59 गेंदों में कूट डाले 110 रन, देखें वीडियो
फिलहाल टेस्ट-वनडे के कप्तान हैं रोहित
आपको बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं। हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंड हैं, जो गेंद और बल्ले के साथ मैच का रूख मोड़ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर
अगर हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट में 532 रन बनाने के साथ 17 विकेट लिए हैं। 69 वनडे में पांड्या ने 1464 रन बनाए हैं और 65 विकेट लिए हैं। वहीं टी 20 में पांड्या 84 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 1205 रन बनाने के साथ ही 64 विकेट झटके हैं।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें