Happy Birthday Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में उनके योगदान को दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं। इस खबर में हम युवराज सिंह के कुछ खास रिकॉर्ड और उनके क्रिकेट करियर के बारे में आपको विस्तार से बता रहे हैं।
युवराज सिंह के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने अपने करियर में 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं। युवराज सिंह 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
और पढ़िए – ‘ये है MS Dhoni की सादगी’…सड़क किनारे जाकर फैन को दिया खास तोहफा, वीडियो हो रहा वायरल
Yuvraj Singh was one of the best in the business in all departments! A true legend of Indian cricket with impeccable contribution, hero of the 2011 World Cup.
---विज्ञापन---Happy birthday to the great, Yuvi! pic.twitter.com/eZL7KSLAI0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2022
1 ओवर में छह छक्के, 12 गेंद में फिफ्टी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले पहले छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनाम किया था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के ठोके थे, इसी मैच में उन्होंने महज 12 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था। ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा।
विश्व कप 2011 की जीत में युवराज सिंह का अहम योगदान था
विश्व कप 2011 की जीत में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा था। उन्होंने टीम के लिए 90 से ज्यादा की औसत से 362 रन बनाए थे, जबकि इस टूर्नामेंट में 15 विकेट भी अपने नाम किए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड भी मिला था। सबसे बड़ी बात ये भी रही कि वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज कैंसर जैसी घातक बिमारी से जूझ रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी, वे खून की उल्टियां करते रहे और भारतीय टीम के लिए गेंद व बल्ले से कमाल करते रहे।
4️⃣0️⃣2️⃣ intl. matches 👌
1️⃣1️⃣7️⃣7️⃣8️⃣ intl. runs 💪
1️⃣7️⃣ intl. tons 💯
1️⃣4️⃣8️⃣ intl. wickets 👍Wishing the legendary @YUVSTRONG12 – former #TeamIndia all-rounder and 2️⃣0️⃣0️⃣7️⃣ ICC World T20 Championship & 2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ ICC World Cup-winner – a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/S6w7T5iXZK
— BCCI (@BCCI) December 12, 2022
चार विश्व कप जीत चुके हैं युवराज सिंह
वनडे वर्ल्ड कप 2011 की जीत में युवराज सिंह ने खास योगदान दिया था। युवराज अपने करियर में 3 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011, अंडर 19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं।
युवराज सिंह ने केन्या के खिलाफ डेब्यू किया था
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपना डेब्यू मैच 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ खेला था, जबकि जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
युवराज सिंह की फैमिली के बारे में जानिए
भारत के महान पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर साल 1981 में चंडीगढ़ में हुआ था। युवराज के पिता का नाम योगराज सिंह, जबकि पत्नी का नाम हेजल कीच है। हेजल कीज और युवराज का एक बेटा भी है, जिसका नाम ओरियन कीच सिंह है।
Some of the best moments of Yuvraj Singh's career in 60 seconds – what a video! pic.twitter.com/Os7IVQ0x5g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2022
युवराज सिंह का वनडे क्रिकेट करियर
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत के लिए कुल 304 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। युवराज सिंह ने वनडे में कुल 8701 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।
युवराज सिंह का टेस्ट क्रिकेट करियर
40 टेस्ट मैचों में युवराज ने कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
युवराज सिंह का टी20 क्रिकेट करियर
युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1177 रन निकले। वहीं टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 इटंरनेशनल में 28 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें