ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आज (19 नवंबर) रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया और पैट कमिंस की प्रतिनिधित्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आमने-सामने है. अहम मुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर हर कोई रोमांचित है. फैंस ही नहीं पूर्व क्रिकेटर, विधायक, राजनीतिक नेता और अभिनेता समेत कई लोगों ने मुकाबले को लेकर टीम इंडिया को अपनी शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार है-
बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने मैच को लेकर कहा है, 'टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अबतक बहुत अच्छा खेला है. उन्होंने अपने सभी मुकाबले जीते हैं, जो वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा एक टूर्नामेंट में इतने सारे मैच जीतने का रिकॉर्ड है। यह (कल) एक अच्छा मैच होने वाला है और हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: फाइनल से पहले मां का आया दिल जीतने वाला बयान, भगवान बच्चों को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं
वहीं देश के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, 'लोग वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि भारत ने अब तक सभी मैच जीते हैं। हम टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हैं कि वे फाइनल मैच भी जीतें।'
वहीं विराट कोहली के बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा का कहना है, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिलचस्प होगा. दोनों टीमें काफी मजबूत हैं. हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी लय जारी रखेगी और मैच जीतेगी।'
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है, 'मुझे लगता है कि यह एक सफल फाइनल मुकाबला होगा. भारतीय टीम फाइनल में है और हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे यकीन है कि भारतीय टीम फाइनल जीतेगी और ट्रॉफी अपने हाथ में उठाएगी।'
मनोज तिवारी:
करसन घावरी:
ब्रजेश पाठक:
अजय राय:
बदरुद्दीन सिद्दीकी:
सोनू सूद:
विवेक ओबेरॉय:
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में 1.30 बजे आएंगे।