England vs Ireland ODI Series 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं। इंग्लैंड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। विश्व कप से पहले इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए 6 सितंबर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया गया है। युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।
3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम इंग्लैंड आएगी। जैक क्रॉली को पहली बार कप्तानी मिली है। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात ये है कि इस टीम में 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें सैम हेन, विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जॉर्ज स्क्रिमशॉ का नाम शामिल है।
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
- पहला वनडे- 20 सितंबर, हेडिंग्ले लीड्स
- दूसरा वनडे- शनिवार 23 सितंबर, ट्रेंट ब्रीज़
- तीसरा वनडे- मंगलवार 26 सितंबर, ब्रिस्टल
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जैक क्रॉली (कप्तान), हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्सी, बेन डकेट (उप-कप्तान), सैम हैन, विल जैक्स, रिहान अहमद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्ज स्क्रिमशॉ और जेमी स्मिथ।