---विज्ञापन---

क्रिकेट

30 चौके 5 छक्के: इस अनजान खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, वनडे में 151 गेंदों पर ठोक डाले 224 रन

England Domestic One Day Cup 2023: इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल वनडे कप खेला जा रहा है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने कमाल कर दिया है। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने समरसेट के खिलाफ 224 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 13, 2023 21:51
James Bracey
James Bracey

England Domestic One Day Cup 2023: इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल वनडे कप खेला जा रहा है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने कमाल कर दिया है। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने समरसेट के खिलाफ 224 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 454 रनों तक पहुंचा दिया। इस खिलाड़ी ने पहले ओवर में हिटिंग की और आखिरी बॉल तक क्रीज पर टिका रहा।

जेम्स ब्रेसी ने लगाए 30 चौके और 5 छक्के

जेम्स ब्रेसी ने 151 बॉल पर 224 रन बनाए। उन्होंने 30 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके दोहरे शतक के दम पर टीम ग्लूस्टरशायर ने 50 ओवर में 454 रन बनाए हैं। वह 224 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस खिलाड़ी ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और दर्शकों का मनोरंजन किया।

कौन हैं जेम्स ब्रेसी

जेम्स ब्रेसी इंग्लैंड से आते हैं। 26 साल के इस खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट में खेला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेशनल टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वह सिर्फ 2 टेस्ट खेल पाए और टीम से ड्रॉप हो गए। अब वापसी के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो ग्लूस्टरशायर ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 454 रन बनाए हैं। टीम के लिए कप्तान जेम्स ब्रेसी के अलावा ओलीवर प्राइज ने 83 गेंद पर 77 रनों का योगदान दिया। आखिर में ग्रीम वैन बुरेन ने 12 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अब समरसेट की टीम 455 रनों के टागरेट का पीछा कर रही है।

First published on: Aug 13, 2023 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें