TrendingNEET Controversyind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज, वजह आई सामने

ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शिरकत नहीं करेंगे। उन्हें सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 21, 2023 09:06
Share :
David Warner

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार है। ब्लू टीम को आगामी गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। प्रतिष्ठित सीरीज के शुरू होने से पूर्व बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शिरकत नहीं करेंगे। लगातार बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने घर लौटने का फैसला लिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वॉर्नर वर्ल्ड कप के चुनौतीपूर्ण अभियान के बाद स्वदेश लौटेंगे।’ वॉर्नर पिछले कुछ माह से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को देखते हुए लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। यही वजह है कि कुछ प्रमुख टूर्नामेंट से पहले मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद टूटा दिल, मांगनी पड़ गई माफी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर एरोन हार्डी को टीम में शामिल किया है। हार्डी ने इस साल के शुरुआत में ही अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया है। युवा खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू टी20 मुकाबला खेला था।

केन रिचर्डसन की भी हुई वापसी:

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर केन रिचर्डसन की भी टीम में वापसी हुई है। 32 वर्षीय रिचर्डसन को चोटिल स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है जॉनसन को हैमस्ट्रिंग की शिकायत है।

खिलाड़ी भी नहीं है टी20 सीरीज का हिस्सा:

भारत के खिलाफ टी20 के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड करेंगे।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान मुख्य कोच की भूमिका आंद्रे बोरोवेकन निभाएंगे। टीम के नियमित मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को आराम दिया गया है। वह स्वदेश रवाना हो रहे हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जंपा।

First published on: Nov 21, 2023 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version