Virat Kohli can Break Sachin Tendulkar Record of 100 Centuries: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की अक्सर एक दूसरे से तुलना होती रहती है। हालांकि, कोहली हमेशा से ही सचिन को खुद पर तवज्जो देते रहे हैं। किंग कोहली ने अपनी उम्दा खेल से हर किसी को प्रभावित किया है। मैदान में उन्हें खेलते हुए देख ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूदा समय में वही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। लोगों की इस सोच से वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड भी सहमत नजर आते हैं और विराट पर बड़ा बयान दिया है।
लॉयड ने हाल ही में कोलकाता में एक इवेंट के दौरान खुलकर बातचीत की। इस दौरान जब उनसे सचिन के शतकों के बारे में बातचीत की गई तो इसपर मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं यह नहीं बता सकता हूं कि कितना समय लगेगा, लेकिन वह युवा हैं और मैदान में जिस तरह से खेल रहे हैं कुछ भी हासिल कर सकते हैं। उनके द्वारा ये खास उपलब्धि हासिल करना काफी प्रसन्नता की बात होगी।
यह भी पढ़ें- ‘आपने मेरा रिकॉर्ड देखा होगा, कुछ भी कर सकता हूं मैं’, ऐसे क्यों बोलना पड़ा अक्षर पटेल को?
खास मौके पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के बारे में भी बातचीत की। लॉयड का मानना है कि जब दो देशों के बीच मैच होते हैं तो कम से कम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी चाहिए। उन्होंने कहा मौजूदा समय में शायद टी20 मुकाबले ज्यादा से ज्यादा खेले जा रहे हैं। मैं और टेस्ट मुकाबले देखना चाहता हूं। अगर आप टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं तो यह कम से कम तीन या पांच मैचों की सीरीज होनी चाहिए।
दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज की टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 12000 मिल दूर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करनी चाहिए। इसका मुझे कोई मतलब नहीं समझ आता है। जैसा कि हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में हुआ। अगर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रही होती तो यह पता चलता कि बेहतर टीम कौन सी है।