TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘Bowler Of The World Cup’; बेन स्टोक्स ने शमी को दी खास उपाधि; ‘लाला’ ने इंग्लिश स्टार को किया था खूब परेशान

Ben Stokes on Mohammad Shami: मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड 2023 में तीन मैच खेलकर ही 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Ben Stokes Calls Mohammad Shami Calls him Bowler Of The World Cup (Image Credit- twitter)
Ben Stokes on Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबलों में जगह नहीं मिल पाई थी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल होते ही शमी की टीम इंडिया में एंट्री हो गई। इसके बाद उन्होंने तीन मैच खेले और टूर्नामेंट के की स्टार गेंदबाजों से ज्यादा विकेट अपने नाम कर लिए। जसप्रीत बुमराह जहां सात मैचों में 15 विकेट अपने नाम कर पाए हैं। वहीं शमी ने तीन मैचों में ही 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

शमी की घातक गेंदबाजी की दुनिया कायल

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर जहां शोएब अख्तर ने जमकर तारीफ की थी। वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी तारीफ की है। स्टोक्स ने लाला को बॉलर ऑफ द वर्ल्ड कप भी करार दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि, 'मैंने शमी के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है। वह एक शानदार बॉलर हैं और उनके वर्ल्ड कप के आंकड़े बेहद शानदार हैं। वह निश्चित ही बॉलर ऑफ द वर्ल्ड कप हैं। शमी जिस फॉर्म में हैं देखकर लगता है कि अगर वह सभी मैच खेलते तो कई सारे विकेट अपने नाम कर लेते।' यह भी पढ़ें:- IND vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि,'बिल्कुल शमी का जो स्पेल हमारे खिलाफ था वो एकदम अलग था। कभी-कभी अपनी विरोधी टीम को कहते हैं कि, आप बहुत अच्छा कर रहे हैं। मोहम्मद शमी अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।' आपको बता दें कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच मिला था जहां उन्होंने पांच विकेट लेकर दावा ठोका था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार और फिर श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिए। यह भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘भारत को कोई नहीं रोक सकता,’ शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की जीत के बाद दिया रिएक्शन

शमी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर शमी भारत के लिए 45 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उसके बाद उन्होंने पांच विकेट लिए और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बॉलर बने। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल के मामले में मिचेल स्टार्क की बराबर कर ली। इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में ही वह 14 विकेट ले चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---