TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

WPL के लिए जारी हुई कमेटी मेंबर्स की लिस्ट, 8 पदों पर हुई नियुक्ति, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के लिए कमेटी मेंबर्स की सूची जारी की है। यहां देखें किन्हें कौन सी जिम्मेदारी मिली है।

WPL
BCCI Announce WPL Committee Members: बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के लिए कमेटी मेंबर्स की सूची जारी की है। बीसीसीआई ने कुल 8 पदों के लिए मेंबर्स की नियुक्ति की है। इनमें रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह को भी शामिल किया गया है। समिति के तमाम सदस्य महिला प्रीमियर लीग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बीसीसीआई का मानना है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनकी सामूहिक विशेषज्ञता और जुनून उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक अमूल्य संपत्ति बनाता है। समिति के तमाम सदस्य महिला प्रीमियर लीग के विकास और सफलता में योगदान देने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं। ये भी पढ़ें:- पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का जलवा, अकेले अपनी टीम को दिलाया जीत, प्रदर्शन देख फ्रेंचाइजी हो जाएगी खुश इन 8 पदों के लिए हुई नियुक्ति रोजर बिन्नी - अध्यक्ष जय शाह - संयोजक अरुण धूमल - आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला - बीसीसीआई उपाध्यक्ष आशीष शेलार - बीसीसीआई मानद कोषाध्यक्ष देवजीत सैकिया - बीसीसीआई मानद संयुक्त। सचिव श्रीमती मधुमती लेले प्रभतेज भाटिया ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल में आखिरी बार नजर आएंगे ये 3 भारतीय धुरंधर! वजह जान आप भी कहेंगे बात तो सही है 165 खिलाड़ियों ने दिया ऑक्शन में नाम पहले देश में सिर्फ आईपीएल का ही क्रेज देखा जा रहा था, लेकिन अब डब्ल्यूपीएल को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। WPL का पहला सीजन इसी साल यानी 2023 में खेला गया था। इसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था। अब अगले साल एक बार फिर से डब्ल्यूपीएल खेला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अगला डब्ल्यूपीएल दिसंबर 2024 में मुंबई में खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 2024 में ऑक्शन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इन 165 में से सिर्फ 30 खिलाड़ी ही ऑक्शन में सिलेक्ट हो पाएंगे।


Topics: