TrendingArvind KejriwalChar Dham YatraUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024

---विज्ञापन---

BBL 2022: ग्रीन ने चालाकी से कर दिया Billings का खेल, विकेटकीपर ने मौज कर दी, देखें

BBL 2022: बिग बैश लीग 2022 के तहत खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम बिलिंग्स बाहर जाती हुई गेंद पर गच्चा खा गए। उन्हें स्पिनर क्रिस ग्रीन ने चालाकी से चकमा दे दिया। गेंद जैसे ही विकेटकीपर Matthew Gilkes के हाथों में गई तो उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह सैम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 31, 2022 10:51
Share :
BBL 2022 Sam Billings stumping Matthew Gilkes bowled Chris Green

BBL 2022: बिग बैश लीग 2022 के तहत खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर सैम बिलिंग्स बाहर जाती हुई गेंद पर गच्चा खा गए। उन्हें स्पिनर क्रिस ग्रीन ने चालाकी से चकमा दे दिया। गेंद जैसे ही विकेटकीपर Matthew Gilkes के हाथों में गई तो उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह सैम बिलिंग्स को पवेलियन लौटना पड़ा।

आउट होने के बाद दुखी नजर आए सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स ब्रिस्बेन हीट की टीम से खेल रहे हैं और वह इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 7 गेंदों में 5 रन बनाए और आउट होकर वापस लौट गए। पवेलियन लौटते वक्त वह बेहद निराश और दुखी दिखे, उनका रिएक्शन बता रहा था कि वह चालाकी के शिकार हो गए और अपना विकेट गंवा दिया।

और पढ़िए –PAK vs NZ: पाकिस्तान ने मुफ्त में लुटा दिए 5 रन, देखें वीडियो

इस तरह आउट हुए सैम बिलिंग्स

दरअसल, सिडनी थंडर के लिए स्पिनर क्रिस ग्रीन पारी का पांचवा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने फेंकी, जो गिरकर बाहर की तरफ गई, इस बॉल पर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स बहुत आगे निकल गए थे, जैसे ही उन्होंने गेंद को मिस किया तो विकेटकीपर ने पीछे से बेल्स गिरा दीं।

11 रन से जीती सिडनी थंडर

दरअसर, बिग बैश लीग 2022 में गुरुवार को पहला मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में ब्रिसवेन हीट 9 विकेट पर 171 रन तक पहुंच पाई और 11 रनों से मैच हार गई।

और पढ़िए –BBL 2022: अचानक हवा में उड़ा विकेटकीपर…लपक लिया असंभव कैच, देखकर रह जाओगे हैरान

मुनरो ने खेली धमाकेदार पारी, लेकिन नहीं दिला पाए जीत

सिडनी थंडर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तूफानी बल्लेबाज रिले रोसोब ने 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, वहीं ब्रिस्बेन हीट के लिए सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 98 रनों की पारी खेली, वह 2 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए और आउट होने के चलते अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 29, 2022 07:14 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version