TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

BBL 2022: 22 साल के बल्लेबाज ने मचाई तबाही…ठोक डाले 2 खतरनाक छक्के, गेंदबाज भी रह गया दंग, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को भी चौकों-छक्कों की बारिश हुई। ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा बल्लेबाज ओलिवर डाविस ने 2 शानदार छक्के लगाकर गेंदबाज D Arcy Short के होश उड़ा दिए। उन्होंने एक गेंदबाज के सिर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 31, 2022 12:00
Share :
BBL 2022 Oliver Davies hit two amazing six to D Arcy Short

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को भी चौकों-छक्कों की बारिश हुई। ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा बल्लेबाज ओलिवर डाविस ने 2 शानदार छक्के लगाकर गेंदबाज D Arcy Short के होश उड़ा दिए। उन्होंने एक गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधा छक्का ठोका, जबकि दूसरा लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया।

दरअसल, बिग बैश लीग का 22वां मुकाबला ydney Thunder vs Hobart Hurricanes के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी थंडर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। 15 ओवर के बाद सिडनी की टीम ने 2 विकेट नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। एलेक्स हेल्स 50 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबाकि ओलिवर डाविस ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है।

और पढ़िए MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला

ओलिवर डाविस ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

ओलिवर डाविस ने 22 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ दी। है। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए।

और पढ़िए –PAK vs NZ: चीफ सलेक्टर शाहिद अफरीदी के साथ कप्तान के मतभेद? बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी

Sydney Thunder प्लेइंग 11

एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), रिले रोसौव, ओलिवर डेविस, डेनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर

Hobart Hurricanes प्लेइंग 11

डी आर्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, शादाब खान, मैथ्यू वेड (c & wk), टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 31, 2022 11:07 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version