BBL 2022: बिग बैश लीग 2022-23 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से खेलते हुए पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 48 गेंद में 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नए साल के पहले दिन ही एक खूबसूरत छक्का लगाया। इस छक्के में फिंच ने कमाल की टाइमिंग दिखाते हुए गेंद को बाउँड्री के पार भेज दिया।
एरोन फिंच के इस छक्के में इतनी शानदार टाइमिंग थी, जिसे देख आप भी उनके इस शॉट पर दिल हार बैठेंगे। फिंच ने Aaron Hardie की ऑफ स्टंप वाली गेंद पर डीप प्वाइँट के ऊपर से यह छक्का मारा है।
औरपढ़िए – बल्लेबाज ने किया हवाई फॉयर, फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ लिया असंभव कैच, देखें Video
मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया मुकाबला
मैच की बात करें तो रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉचर्स के बीच मैच खेला गया है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे, जवाब में पर्थ की टीम ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में भले ही फिंच ने शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं मिल पाई।
औरपढ़िए –खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें