TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

SL vs BAN: शाकिब अल हसन ने जीता टॉस, श्रीलंका को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता, दोनों टीमों में हुआ बदलाव

ODI World Cup 2023. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है।

Bangladesh Cricket Team
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि यह पिच भले ही बल्लेबाजी के लिए मुफीद है, लेकिन रात को ओस गिरने के बाद गेंदबाजों के लिए काफी समस्या पैदा करेगी। टीम में एक बदलाव हुआ है। मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर टीम में तंजीद को शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद कोहली और जडेजा को मिली खास बधाई, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल वहीं टॉस गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। इसलिए हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। इस पिच पर कम से कम 300 से ज्यादा रन तो बनने ही चाहिए। टीम में दो बदलाव हुए हैं. धनंजय और परेरा की वापसी हुई है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन कुमार दास, नजमुल शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदउल्लाह, मो. तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तनजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम। श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान एवं विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, महीश थीक्षणा, दुश्मांता चमीरा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.