---विज्ञापन---

AUS vs SA: तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाला ये खिलाड़ी बाहर

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है लेकिन टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान एनरिज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 28, 2022 17:19
Share :
AUS vs South Africa Cameron Green
AUS vs South Africa Cameron Green

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में है लेकिन टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान एनरिज नॉर्टजे की गेंद पर चोटिल हुए कैमरन ग्रीन तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ग्रीन ने दूसरे पारी में गेंदबाजी भी नहीं की है।

नॉर्ट्जे की तेज तर्रार गेंद पर चोटिल हुए ग्रीन

कैमरन ग्रीन को चोट 85वें ओवर में लगी। उनके सामने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी कर रहे थे। नॉर्खिया की पांचवीं गेंद शॉर्ट बॉल थी जो कि सीधे ग्रीन के शरीर की ओर गई। ग्रीन ने गेंद को हल्के हाथों से खेलने की कोशिश की लेकिन वो अचानक एक्स्ट्रा बाउंस हो गई। नतीजा गेंद का संपर्क बल्ले की बजाए सीधे ग्ल्वज़ पर हुआ। इसके बाद ग्रीन ने जब अपने ग्ल्वज़ उतारे तो उनकी उंगली से खून आ रहा था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कैमरन ग्रीन के बाहर होने की पुष्टि की। क्योंकि उनकी दाहिनी अंगुली में एक छोटा सा फ्रैक्चर हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘ग्रीन की अंगुली में छोटा सा फ्रैक्चर है। अगर जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह सिडनी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं और बीबीएल में भी उनके खेलने पर संशय है, जहां पर वो पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलेंगे।’

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 28, 2022 05:19 PM
संबंधित खबरें