AUS vs IRE: टी 20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मतबल ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतर रही है। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
अभीपढ़ें–IND vs SA: ‘टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से जानबूझकर हारी है’…PAK के पूर्व कप्तान के बयान से मची हलचल
दोनों टीमें खेल चुके हैं 3-3 मैच
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के अब तक 3-3 मैच हुए हैं। इनमें से 1-1 बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में जीत, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी। वहीं आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ आयरलैंड को हार मिली थी।
रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच अब तक एक ही टी-20 मैच 2012 वर्ल्ड कप में हुआ था। यहां ऑस्ट्रेलिया जीता था। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है।