AUS vs ENG ODI: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है। इसके लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। जोस बटलर को कमान सौंपी गई है, जबकि कई नए चेहरों को भी जगह मिली है। इंग्लैंड के इस स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं।
जेस रॉय समेत इन खिलाड़ियों की वापसी
ओपनर जेसन रॉय वनडे टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में जगह नहीं बनाए पाए थे। खराब फॉर्म के चलते उनका चयन नहीं हुआ था। रॉय कते अलावा डेविड मलान, सैम बिलिंग और जेम्स विंस को भी वनडे टीम में जगह मिली है।
अभीपढ़ें– Aus vs SL: श्रीलंकाटीममेंहुईधाकड़बल्लेबाजकीवापसी, देखेंप्लेइंग 11