Ashes series 2023: 5 मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड लगातार दोनों टेस्ट हार चुकी है। अब तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाना है। इसके लिए टीम में 2 बदलाव किए हैं। शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किए जैक लीच और मैथ्यू पॉट्स को जगह नहीं मिली है। मोईन अली की जगह इंग्लैंड स्क्वाड में शामिल हुए रेहान अहमद को भी तीसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली।
और पढ़िए – हमने 2009 का विश्वकप जीता, लेकिन प्राइज मनी के 25 लाख नहीं मिले’ PAK के पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हेडिंग्ले में खेले जाने वाले अहम मुकाबले के लिए ओली पॉप को टीम में बरकरार रखा गया है। वह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि 3 जुलाई को उनके कंधे का स्कैन होना है। इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या फिर नहीं। इंग्लैंड के स्क्वाड में डैन लॉरेंज एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज हैं। अगर पोप चोट के चलते तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए हैं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है।
एशेज सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया है। लॉर्ड्स टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 43 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाकर अकेले लड़ाई लड़ी, लेकिन वह एन वक्त पर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें