---विज्ञापन---

Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर चुके हैं ये कारनामा

नई दिल्ली: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने एक के बाद एक विकेट गिरने पर अपनी टीम को संभाला और 108 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक 80 रन बनाकर मैदान से लौटे। इस शानदार बल्लेबाजी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 7, 2023 21:36
Share :
Ashes 2023 Ben Stokes
Ashes 2023 Ben Stokes

नई दिल्ली: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के तहत हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने एक के बाद एक विकेट गिरने पर अपनी टीम को संभाला और 108 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के ठोक 80 रन बनाकर मैदान से लौटे। इस शानदार बल्लेबाजी के बाद स्टोक्स ने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

6 हजार रन और 100+ विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए बेन स्टोक्स 

बेन स्टोक्स टेस्ट में 6 हजार रन और 100 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक केवल दो अन्य क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन और 100 विकेट का दोहरा आंकड़ा हासिल किया है। इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स शीर्ष पर हैं। जिन्होंने टेस्ट में 8032 रन और 235 विकेट चटकाए थे। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस हैं। उन्होंने 13289 रन और 292 विकेट झटके। बेन स्टोक्स 6008 रन और 197 विकेट लेकर ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी धराशायी 

पहली पारी में स्टोक्स, मार्क वुड और जैक क्रॉले के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। मार्क वुड ने 8 गेंदों में 24, जैक क्रॉले ने 39 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। बेन डकेट 2, हैरी ब्रूक 3, जो रूट 19, जॉनी बेयरस्टो 12, मोईन अली 21, क्रिस वोक्स 10 और स्टुअर्ट ब्रॉड 7 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली टीम 237 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 68 रन पर आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन की लीड ले ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच यहां से क्या मोड़ लेता है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 07, 2023 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें