TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

खुशखबरी! ओलंपिक में भी अब देखने को मिलेगा क्रिकेट का मजा, IOC अध्यक्ष ने लगाई मुहर

वर्ल्ड कप 2023 के बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। क्रिकेट का मजा अब ओलंपिक में भी देखने को मिलेगी

Cricket in Olympic
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। क्रिकेट का मजा अब ओलंपिक में भी देखने को मिलेगा। इसकी पुष्टि शुक्रवार को आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने की है। बाच न बात करते हुए कहा, 'लॉस एंजिल्स 2028 कार्यक्रम से संबंधित आईओसी को तीन महत्वपूर्ण निर्णय लेने थे। सबसे पहले, यह लॉस एंजिल्स आयोजन समिति थी जिसने पांच नए खेल शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। यह खेल हैं क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश।' टी20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला: ऐसा नहीं है कि ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार शामिल किया जा रहा है। साल 1900 में क्रिकेट ओलंपिक खेल का हिस्सा था, लेकिन इस साल के बाद दोबारा आयोजित नहीं हुआ। अब करीब 128 साल बाद एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हुई है। लॉस एंजिल्स 2028 में यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। #WATCH | Mumbai: "With regard to the sports program of Los Angeles 28 the IOC had to take three decisions. First, it was the Los Angeles Organising Committee to introduce five new sports. These five sports are cricket, baseball, softball, flag football & squash," says IOC… pic.twitter.com/EMyepbKCbX — ANI (@ANI) October 13, 2023 एशियाई खेलों में रहा भारतीय टीम का जलवा: हाल ही में एशियाई खेलों का आयोजन चीन में हुआ था। यहां देश की पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। यहां देश की दोनों टीमें उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.