TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Courtney Walsh: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कर्टनी वॉल्स को हेड कोच से हटाया, टीम का खराब प्रदर्शन पड़ा भारी

Courtney Walsh: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल के दिनों में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श को हेड कोच से हटा दिया है। सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने एक बयान में कहा, “हम पिछले ढाई साल में कर्टनी और उनकी तकनीकी टीम के योगदान के […]

Courtney Walsh
Courtney Walsh: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल के दिनों में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद वेस्टइंडीज महिला टीम के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श को हेड कोच से हटा दिया है। सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने एक बयान में कहा, "हम पिछले ढाई साल में कर्टनी और उनकी तकनीकी टीम के योगदान के लिए बहुत आभारी हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड में वेस्टइंडीज की टीम नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच पाई थी। वॉल्श के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने 24 टी20 में से सात और 32 वनडे में से 11 जीते हैं। इस अवधि में टीम का सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ घर और दूर श्रृंखला जीत और 2022 में 50 ओवर के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर था।
और पढ़िए - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में लगाया शानदार शतक
दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में, वेस्टइंडीज ग्रुप चरण में सिर्फ दो मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ जीतने के बाद नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। वॉल्श के कार्यकाल के दौरान बड़े घटनाक्रमों में से एक डिआंड्रा डॉटिन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---