TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के विश्वकप विजेता बल्लेबाज का बड़ा बयान, आने वाले समय में वनडे कम होंगे, फिर तो…

ODI Cricket: 2007 के टी-20 विश्वकप टीम के विजेता टीम के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इन दिनों दुबई में खेली जा रही क्रिकेट लीग में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी क्रिकेट गलियारों में चर्चा भी हो रही है। उथप्पा ने […]

robin uthappa claims odi cricket
ODI Cricket: 2007 के टी-20 विश्वकप टीम के विजेता टीम के खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इन दिनों दुबई में खेली जा रही क्रिकेट लीग में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी क्रिकेट गलियारों में चर्चा भी हो रही है। उथप्पा ने टेस्ट, टी-20 और वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है।

आने वाले समय में वनडे कम होंगे: उथप्पा

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि आने वाले समय में वनडे प्रारूप कम हो जाएगा, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल टी20 और टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 'गैर-पारंपरिक देशों को खेल से परिचित कराने के लिए टी10 एक अच्छा प्रारूप बन सकता है। मुझे लगता है कि क्रिकेट विकसित हो रहा है और यह काफी आगे बढ़ रहा है, जो शायद फुटबॉल की दिशा में भी है जो इतने दशक पहले हुआ था और समय के साथ आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में अधिक लीग देखेंगे। अभी, इस मौजूदा एफटीपी चक्र में, बहुत अधिक क्रिकेट है, लगता है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अभी भी है लेकिन आप टी20 को क्रिकेट के भविष्य के रूप में देख सकते हैं।' और पढ़िएरहाणे की टीम पर भारी पड़ा दिल्ली का ये बॉलर, हवा में उड़ा दिया शतकवीर का स्टंप

टेस्ट और टी20 ज्यादा होंगे

उथप्पा ने कहा 'आने वाले समय में, हम वनडे क्रिकेट में कमी देखेंगे, और सिर्फ टी20 और टेस्ट क्रिकेट सामने आएंगे और शायद टी10 क्रिकेट, क्योंकि यह बहुत सारे युवा देशों को क्रिकेट से परिचित कराने का एक शानदार प्रारूप है। सहयोगी राष्ट्र क्रिकेट में और यही वह जगह है जहां खेल इन लीगों के अधिशेष की और बढ़ रहा है और यह समय के साथ खुद को सुव्यवस्थित करेगा और यह सिर्फ विकास की प्रक्रिया है।' और पढ़िएअर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, इतने विकेट चटकाकर मध्यप्रदेश की तोड़ डाली कमर

दुबई में खेल रहे हैं उथप्पा

बता दें कि रॉबिन उथप्पा संयुक्त अरब अमीरात में आईएलटी20 के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और शारजाह में गल्फ जायंट्स के खिलाफ मैच में गुरुवार शाम को फिर से एक्शन में दिखाई देंगे। उन्होंने टी20 लीगों में वृद्धि के कारण वनडे क्रिकेट के चरणबद्ध होने के कगार पर अपने विचार साझा किए। नहीं, मुझे लगता है कि खेल उस दिशा में विकसित हो रहा है। लेकिन यह दर्शकों की संख्या भी है, जो तय करती है कि क्या अधिक लोकप्रिय होने जा रहा है और क्या विकसित होने जा रहा है। यह विकास की एक बहुत ही स्वाभाविक प्रक्रिया रही है। यही कारण है कि टी20 क्रिकेट सामने आ रहा है। मुझे निश्चित रूप से विश्वास है कि टी10 लीग भी होंगी जो रैंकों के माध्यम से आएंगी।' और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.