TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Cricket facts: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाला खिलाड़ी कौन ? टॉप 5 लिस्ट में 2 बल्लेबाज और 3 बॉलर

नई दिल्ली: क्रिकेट को भारत में धर्म और क्रिकेटर को भगवान माना जाता है। इस खेल को लेकर फैंस की दीवानगी की कोई हद नहीं है। ये खेल सालों पुराना है और इसका पहला आधिकारिक मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था। समय के साथ ये खेल लगातार तरक्की कर रहा है और इसमें […]

नई दिल्ली: क्रिकेट को भारत में धर्म और क्रिकेटर को भगवान माना जाता है। इस खेल को लेकर फैंस की दीवानगी की कोई हद नहीं है। ये खेल सालों पुराना है और इसका पहला आधिकारिक मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था। समय के साथ ये खेल लगातार तरक्की कर रहा है और इसमें नए-नए फॉर्मेट भी आ रहे हैं लेकिन फिर भी टेस्ट अभी भी सबसे शानदार माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट 147 सालों से खेला जा रहा है और इसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं। टेस्ट में 5 दिन का खेल होता है और इन सभी दिनों में टीम के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1975 में खेले गए वर्ल्ड कप में की गई थी। पहला अवॉर्ड इंग्लैंड के डेनिस अमीस को मिला था। जिन्होंने भारत के खिलाफ 137 रन बनाए थे। और पढ़िए -IND vs AUS: Virat Kohli के पास सचिन और रोहित को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

Most Man of the Match award in Test: सबसे ज्यादा बार अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में 1975 के बाद से कई खिलाड़ियों को हर मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाने लगा। लेकिन इसमें सबसे टॉप पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं जिन्हें 23 बार इससे सम्मानित किया गया है। उनके बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है जिन्होंने 19 बार इसे प्राप्त किया है। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 14 बार इसे हासिल किया है। और पढ़िए -सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन किया था वो कारनामा, जिसके आसपास भी नहीं है कोई दूसरा बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी

1. जैक कालिस - 23 बार 2. मुथैया मुरलीधरन - 19 बार 3. वसीम अकरम - 17 बार 4. शेन वॉर्न - 17 बार 5. कुमार संगकारा - 16 बार और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.