TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में लगाया शानदार शतक

Cheteshwar Pujara: इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने धमाल मचा दिया। ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने डरहम के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। पुजारा शतक बनाकर अभी भी क्रीच पर जमे हुए हैं। पुजारा की पारी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से […]

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara: इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के पहले ही मैच में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले ने धमाल मचा दिया। ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने डरहम के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया। पुजारा शतक बनाकर अभी भी क्रीच पर जमे हुए हैं। पुजारा की पारी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया को अच्छे संकेत माने जा रहे हैं।

पुजारा का शतक

चेतेश्वर पुजारा की टीम ने दूसरी पारी में शानदार पारी खेली। पुजारा ने 144 गेंदों में 107 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने शानदार 13 चौके और एक जबरदस्त छक्का लगाया। फिलहाल पुजारा क्रीच पर जमे हुए हैं। ऐसे में उनसे और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। पुजारा ने पिछले साल भी इस चैंपियनशिप शानदार बल्लेबाजी की थी।
और पढ़िए - IPL 2023: निकोलस पूरन की तबाही ने बना दिया मैच…15 गेंदों में फिफ्टी ठोक बनाया ये रिकॉर्ड

पुजारा को बनाया है कप्तान

खास बात यह है कि इस लीग में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। ससेक्स ने पुजारा को अपनी टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि पिछले साल पुजारा ने इंग्लिश काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा हाल ही में हुए टेस्ट मैचों में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में ससेक्स ने पुजारा को कप्तान बनाया है। पुजारा ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
और पढ़िए - उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण

पुजारा के 1094 रन

बता दें कि पुजारा ने पिछले साल काउंटी क्रिकेट खेलकर ही अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की थी। उन्होंने 13 पारियों में 1094 रन बनाए थे, इस दौरान उनका औसत 109.40 का रहा थआ। खास बात यह है कि इस दौरान पुजारा ने एक दोहरा शतक भी बनाया था। उन्होंने 232 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते इस बार उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.