TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

BPL T20: बदतमीजी पर उतरे Naseem Shah, हमवतन प्लेयर के मोटापे का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

BPL T20: पाकिस्तान के कई क्रिकेटर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं। मंगलवार को नसीम शाह ने मैच में बदतमीजी की। नसीम शाह ने आजम खान के मोटापे का मजाक बनाया। दरअसल कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स का मैच चल रहा था। पाकिस्तान के प्रमुख दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम ने पाकिस्तान […]

BPL T20: पाकिस्तान के कई क्रिकेटर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं। मंगलवार को नसीम शाह ने मैच में बदतमीजी की। नसीम शाह ने आजम खान के मोटापे का मजाक बनाया। दरअसल कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स का मैच चल रहा था। पाकिस्तान के प्रमुख दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम ने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान के बेटे आजम के साथ कुछ मजाक किया जो कही से सही नहीं था।

नसीम शाह ने की बॉडी शेमिंग

आजम खान कद काठी से तगड़े हैं। नसीम शाह ने गेंद डालने के बाद उनके सामने जाकर उन्में टक्कर मारी जोकि आजम खान को पसंद नहीं आई। वह गुस्से में दिखे। आजम जैसे ही क्रीज की ओर बढ़े, नसीम ने उनका पीछा किया और बल्लेबाज की चलने की शैली का मजाक उड़ाया। और पढ़िएआखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

प्रशंसकों ने लगाई क्लास

वीडियो के वायरल होने के बाद कई प्रशंसकों का मानना ​​है कि नसीम बल्लेबाज के पीछे चलते हुए आजम को बॉडी शेमिंग कर रहे थे। एक फैन ने लिखा, 'नसीम शाह का अपने हमवतन आजम खान का मजाक उड़ाना मजाक के लिए भी अच्छा नहीं है। और पढ़िएशुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल नसीम खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की पुरुष टीम के अभिन्न सदस्य हैं। वहीं, आजम ने सभी मैचों (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और फ्रेंचाइजी लीग) में अब तक 100 टी20 खेले हैं, जिसमें 140.64 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,962 रन बनाए हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---