Amit Panghal win gold: बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन के मुकाबले चल रहे हैं। भारत ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीत लिए हैं। अमित पंघाल ( 51 Kg) ने गोल्ड जीतर इतिहास रच दिया है। गांव मायना स्थित उनके घर में मैच देखने के लिए बड़ा LED लगाया गया था। अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार जीता जीता है। इस इवेंट में ये भारत का 15वां गोल्ड है। अमित के गोल्ड जीतने के बाद उनके गांव में जश्न मनाया जा रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार जीता सोना
पंघल ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पीला तमगा हासिल किया है। इससे पहले गोल्ड कोस्ट 2018 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
पिता बोले- भरोसा था बेटा गोल्ड लेकर आएगा
अमित के गोल्ड जीतने के बाद पिता विजेंद्र ने कहा कि बेटे ने जमकर तैयारी की थी। इसके लिए परिजनों से भी दूर रहे। भरोसा था कि बेटा गोल्ड लेकर आएगा। पंघाल ने देश का मान रखा है।
भारत के कुल 15 गोल्ड मेडल हुए
मौजूदा सीजन में भारत के 15 गोल्ड हो गए हैं। टैली में उसके मेडल्स की कुल संख्या 43 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज भी आए हैं।
पंचाल एक शानदार बॉक्सर, जीते चुके कई मेडल
अमित पंचाल एक शानदार बॉक्सर हैं। उन्होंने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल और 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीता था। एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीता है। इसके बाद आज उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना जीतकर इतिहास रच दिया।