BBl 2023: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग अब अंतिम चरण में है। आज इस लीग का पहला नॉकआउट मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जबकि एरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम बल्लेबाजी कर रही है। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भले ही मार्टिन गुप्टिल कुछ खास नहीं कर पाएं, लेकिन तीसरे नंबर पर आए सैम हारपर ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। Sam Harper ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक पावरफुल छक्का लगाया, जिस पर दर्शक झूम उठे।
औरपढ़िए – उस्मान ख्वाजा ने घुटना टेक मारा तूफानी छक्का, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें Video
दरअसल, ब्रिस्बेन हीट के लिए तेज गेंदबाज James Bazley चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर कपहली गेंद डाट गईष दूसरी और तीसरी गेंद पर 1-1 रन मिला। लेकिन जब चौथी गेंद आई तो बल्लेबाज ने हवाई फायर किया और गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। इस शॉट में टाइमिंग के साथ पावर नजर आया। आप भी देखिए वीडियो...