BBL 2023: स्पिनर ने दिया Moises Henriques को गच्चा, हिल भी नहीं पाए और खेल हो गया, देखें
BBL 2023 Moises Henriques lbw bowled Matthew Kuhnemann watch video
BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग अपने अंतिम चरण में है। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे Challenger नाम दिया गया है। इस मैच में Sydney Sixers vs Brisbane Heat की टीमें आमने-सामने हैं। सिडी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है, ये फैसला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है।
मुकाबले में Brisbane Heat के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 3 विकेट झटके हैं। मैथ्यू कुह्नमैन ने सिडनी सिक्सर के कप्तान Moises Henriques को शिकार किया। कप्तान से टीम को बहुत उम्मीदें थीं, जिन पर स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने पारी फेरते हुए उन्हें LBW आउट कर दिया। Henriques ने 8 गेंद पर 4 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।
और पढ़िए – हाथ फ्रैक्चर हुआ तो लेफ्टी बन गया ये भारतीय बल्लेबाज…11वें नंबर पर उतरा और 1 हाथ से मचा दी तबाही,...
इस तरह आउट हो गए Moises Henriques
दरअसल, मैथ्यू कुह्नमैन अपनी टीम की तरफ से पारी का 9वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने सीधा स्टंप में डाली, जिस पर बल्लेबाज ने बैकफुट पर जाकर उसे डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा और गेंद सीधा पैड पर जा लगी, लिहाजा अंपायर ने उंगली खड़ी करते हुए उन्हें LBW आउट करार दिया।
और पढ़िए – टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, प्लेइंग 11 में लौट सकता है ये तूफानी बॉलर, नाम से ही खौफ खाते हैं...
मुश्किल में सिडनी सिक्सर की टीम
अगर मैच की बात करें तो 14 ओवर का खेल होने तक सिडनी की टीम ने 5 विकेट पर 79 रन बनाए हैं। क्रीज पर हायडेन कैर और डेनियल क्रिश्चियन मौजूद हैं। अगर यहां से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचना है तो इन दोनों बल्लेबाजों का टिके रहना बेहद जरूरी है, नहीं तो सिडनी का इसी मैच के साथ टूर्नामेंट से सफर खत्म हो सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइँग 11
ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन): सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैन, जिमी पीरसन (कप्तान/कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन
सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (डब्ल्यू), कर्टिस पैटरसन, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (सी), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डैनियल क्रिश्चियन, बेन द्वाराशुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ'कीफ, इज़हारुलहक नवीद
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.