BBL 2023: गेंद पर ‘चीते’ की रफ्तार से झपटे Cameron Bancroft, लपक ले गए मुश्किल कैच
BBL 2023 live score Incredible catch by Cameron Bancroft
BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का रोमांच चरम पर है। इस लीग के 48वें मुकाले में Cameron Bancroft नाम के खिलाड़ी ने एक अद्भुत कैच पकड़ा है। दरअसल, मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने हैं।
इस मैच में एडिलेड की टीम ने टॉस जीकर बैटिंग चुनी, लेकिन पूरी टीम 17 ओवर में ही आल आउट हो गई है। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए एडम होस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 11 और बेस एगर ने 11 रनों का योगदान दिया, बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
और पढ़िए – Alex Hales ने मचाया गदर, कड़क छक्के ठोक 59 गेंदों में कूट डाले 110 रन, देखें वीडियो
Cameron Bancroft ने पकड़ा अद्भुत कैच
इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाज Cameron Bancroft ने हवा में डाइव लगाते हुए Alex Carey का मुश्किल कैच लपक लिया। उन्होंने यह कैच पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर पकड़ा। एलेक्स कैरी 1 रन बनाकर आउट हुए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – अनुराग ठाकुर के साथ चली 5 घंटे की बैठक के बाद धरना खत्म करने का ऐलान, एक महीने में पूरी होगी जांच
मैच का लाइव स्कोर
यह मुकाबला जीतने के लिए पर्थ स्कॉर्चर्स को 20 ओवर में 93 रन बनाने हैं। लक्ष्य का पीछा कर रही इस टीम को कैमरन बैनक्रॉफ्ट के रूप में एक झटका लग गया है। क्रीज पर स्टेफन स्कीनेजाई और आरोन हार्ड जमे हुए है। यहां से मैच जीतने के लिए 60 रनों की दरकार है।
पर्थ स्कॉर्चर्स प्लेइंग 11
कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (wk), एश्टन टर्नर (c), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, पीटर हैट्ज़ोग्लू, लांस मॉरिस
एडिलेड स्ट्राइकर्स प्लेइंग 11
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड (c), एलेक्स केरी (wk), एडम होज़, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, हैरी नीलसन, बेन मैनेंटी, कैमरन बॉयस, वेस आगर, पीटर सिडल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.