BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 में आज सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पर्थ स्कॉचर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और सिडनी थंडर्स को 111 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 112 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। इस मैच में सिडनी थंडर्स की तरफ से डेविड वॉर्नर ने वापसी की हालांकि वे एम कैली की गेंद पर आउट हो गए।
रिवर्स स्वीप मारने जा रहे थे डेविड वॉर्नर, गेंदबाज ने कर दिया खेल
दरअसल साउथ अफ्रीका से सीरीज खत्म होने के बाद अपनी टीम सिडनी थंडर्स के लिए पहला मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने धीमी शुरुआत की। वे इसे बदलकर एक्सीलेटर पर पैर रखने ही वाले थे कि अचानक 10वें ओवर में एम कैली गेंदबाजी करने आए। उनकी दूसरे गेंद पर डेविड वॉर्नर ने नीचे झुककर सूर्यकुमार यादव जैसे रिवर्स स्वीप खेलनी चाही। लेकिन वार्नर के इरादो को गेंदबाज ने समझ लिया और धीमी गेंद डाली जो उनके बल्ले से टकराकर सीधे कीपर के हाथों में चली गई। इस प्रकार डेविड वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हो गए।
प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
अगर बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो सिडनी थंडर चौथे स्थान पर है। सिडनी ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं। वहीं पर्थ स्कॉचर्स की टीम नंबर वन है। इस टीम ने 9 में से 7 मैच जीतकर 14 प्वाइंट हासिल किए हैं और टॉप पर विराजमान है।