TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

BBL 2022: Matthew Wade बने ‘सूर्यकुमार यादव’, विकेटकीपर के ऊपर से 1 ओवर में जड़े 3 अनोखे छक्के, देखें

BBL 2022: बिग बैश लीग के 22वें मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने शानदार शरुआत की है। […]

BBL 2022 score live Matthew Wade hit three sixes in Suryakumar Yadav style
BBL 2022: बिग बैश लीग के 22वें मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने शानदार शरुआत की है। होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तेज गेंदबाज Brendan Doggett के एक ओवर में तीन तूफानी छक्के जड़े। ये सभी छक्का सूर्यकुमार स्टाइल में थे, वेड ने तीनों छक्के विकेटकीपर के ऊपर से लगाए। इस दौरान उन्होंने अजीबो-गरीब स्टाइल में बल्लेबाजी की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पढ़िए - PAK vs NZ: Agha Salman की गेंद पर चकमा खा गए Davon Conway, सरफराज ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

मैथ्यू वेड ने 6 छक्के लगाए

खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी के 8 ओवर फेंके जा चुके हैं। सिडनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। मैथ्यू वेड 58 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 58 रन बनाए हैं। उनके साथ टिम डेविड भी क्रीज पर मौजूद हैं। सिडनी को मुकाबलाजीतने के लिए 69 गेंद में 141 रनों की जरूरत है। और पढ़िए - आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 टीम ऑफ द ईयर, हार्दिक पांड्या समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

Sydney Thunder प्लेइंग 11

एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), रिले रोसौव, ओलिवर डेविस, डेनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर

Hobart Hurricanes प्लेइंग 11

डी आर्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, शादाब खान, मैथ्यू वेड (c & wk), टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.