TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

BBL 2022: ‘वाह क्या सिक्स है’…Asif Ali ने खड़े-खड़े जड़ दिया तीर जैसा सीधा छक्का…देखें VIDEO

BBL 2022: पाकिस्तान टीम के हिटर आसिफ अली ने बिग बैश लीग में एक रॉकेट सिक्स लगाया है। उन्होंने खड़े-खड़े गेंद को गेंदबाज के ऊपर से सीधा स्टैंड में भेज दिया। इस छक्के में शानदार टाइमिंग के साथ पॉवर भी दिखा। जब गेंदबाज ने पीछे मुड़कर देखा तो वह भी हैरान रह गया, क्योंकि जितनी […]

BBL 2022 score live Asif Ali Dangerous Six like rocket
BBL 2022: पाकिस्तान टीम के हिटर आसिफ अली ने बिग बैश लीग में एक रॉकेट सिक्स लगाया है। उन्होंने खड़े-खड़े गेंद को गेंदबाज के ऊपर से सीधा स्टैंड में भेज दिया। इस छक्के में शानदार टाइमिंग के साथ पॉवर भी दिखा। जब गेंदबाज ने पीछे मुड़कर देखा तो वह भी हैरान रह गया, क्योंकि जितनी रफ्तार से उसने गेंद फेंकी थी, उससे कहीं ज्यादा बल्ले से लगने के बाद बॉल वापस स्टैंड में जा गिरी। और पढ़िए - PAK vs NZ: Naseem Shah ने गच्चा देकर किया kane Williamson का शिकार, देखें आसिफ अली होबार्ट हरिकेंस की टीम से खेल रहे हैं। बिग बैश लीग के 22वें मैच में उनकी टीम का मुकाबला सिडनी थंडर से था। इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। सिडनी के लिए एलेक्स हेल्स ने 77, जबकि ओलिवर डाविस ने 65 रनों की पारी खेली थी। और पढ़िए - PAK vs NZ: Agha Salman की गेंद पर चकमा खा गए Davon Conway, सरफराज ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

62 रनों से हारी आसिफ अली की टीम

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम 17 ओवर ही खेल सकी और 166 रन पर सिमट गई। होबार्ट हरिकेंस के लिए मैथ्यू वेड ने 67 रनों की बड़ी पारी खेली, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया, लिहाजा टीम को 62 रनों के बड़े अंतर से हार मिली।

आसिफ अली फ्लॉप रहे, लेकिन छक्के से दिल जीत लिया

इस मुकाबले में आसिफ अली भी प्लॉप रहे। उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। इनमें एक छक्का शामिल था। आसिफ अली को बेन कटिंग से अपना शिकार बनाया। आसिफ भले ही टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक रॉकेट छक्के से फैंस का दिल जीत लिया। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.