TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

BBL 2022 में Josh Brown ने मचाया गदर, मैदान के हर तरफ कूटे 6 खतरनाक छक्के, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2022 का रोमांच जारी है। आज ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच दिन का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट के कप्तान जिमी पियर्सन ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। https://twitter.com/cricketcomau/status/1609466899079008261?s=20&t=ZmoiJPsIS3-OQfQpio5yYQ Josh Brown ने खेली तूफानी पारी पहले बल्लेबाजी करते […]

BBL 2022 live score Josh Brown played a stormy inning of 62 runs
BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2022 का रोमांच जारी है। आज ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच दिन का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट के कप्तान जिमी पियर्सन ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Josh Brown ने खेली तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट के लिए Josh Brown ने बल्ले से गदर मचा दिया है। उन्होंने 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से महज 23 गेंद में 62 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने मैदान के चारों दिशाओं में एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले हैं। और पढ़िए -PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट पहले पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, दर्शकों में खुशी की लहर

Brisbane Heat vs Sydney Sixers का लाइव स्कोर

मैच की बात करें तो 7 ओवर का खेल होने तक ब्रिस्बेन हीट ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सैम बिलिंग्स 1, जकि नाथान 8 रन बनाकर नाबाद हैं। कॉलिन मुनरो 10, जबकि जोश ब्राउन 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं। और पढ़िए -बल्लेबाज ने किया हवाई फॉयर, फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ लिया असंभव कैच, देखें Video सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन)- जोश फिलिप (w), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारसुइस, जैक्सन बर्ड, इज़हारुलहक नवीद ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन)- कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर/कप्तान), रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.